RTE Admission Date 2022

*आरटीई प्रवेश 2022-23 का टाईम फ्रेम*👇

आवश्यक दस्तावेज

बच्चे का आधार कार्ड
पिता का आधार कार्ड
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
मूल निवास बच्चे या पिता का
एससी एसटी ओबीसी वालों के लिए जाति प्रमाण पत्र बच्चे का पिता का
आय प्रमाण पत्र बीपीएल होने पर बीपीएल प्रमाण पत्र

👉 *आवेदन प्रारम्भ 02-05-22 से*
👉 *आवेदन की अंतिम तिथि 15-05-22*
👉 *बालक की जन्म तिथि 31-03-15 से 31-03-17 तक*
👉 *बालक की आयु 5 वर्ष या उससे अधिक परन्तु 7 वर्ष से कम*
👉 *आयु की गणना के लिए आधार तिथि 31-03-22*

नोट- अधिक जानकारी के लिए आरटीई प्रवेश 2022-23 के दिशा-निर्देश  https://rajpsp.nic.in/PSP2/Home/RTEDishaNirdesh2022_23.aspx का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें।
*राज्य के सभी गैर सरकारी विद्यालयों में आरटीई अधिनियम के अन्तर्गत निःशुल्क सीट्सपर प्रवेश से सम्बन्धित विभिन्न गतिविधियों के सम्पन्न होने की एकरूपता की दृष्टि से निम्नानुसार टाईम फेम निर्धारित किया जाता है :-*

*1*
👉 विज्ञापन जारी करना
दिशा-निर्देश जारी होने के तत्काल बाद
निदेशालय व सम्बन्धित निजी विद्यालय

*2*
👉 संबंधित विद्यालय द्वारा विद्यालय प्रोफाइल अपडेट करना
30 अप्रैल 2022 तक
संबंधित विद्यालय

*3*
👉 अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना व दस्तावेज अपलोड करना।
02 मई 2022 से. 15 मई 2022 तक
संबंधित अभिभावक

*4*
👉 ऑनलाईन लॉटरी द्वारा प्रवेश हेतु बालको का वरीयता क्रम निर्धारण करना
17 मई 2022
राज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा

*5*
👉 अभिभावकों द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग करना।
18 मई 2022 से 25 मई 2022 तक
अभिभावको द्वारा

*6*
👉 आवेदन पत्रो की जांच करना (प्रथम चरण)
18 मई 2022 से 27 मई 2022 तक
गैर सरकारी विद्यालय

*7*
👉 विद्यालय द्वारा आवेदन को Correction / reject किये जाने की शिकायत सीबीईओ/जिशिअ कार्यालय में करना।
18 मई 2022 से 18 जुलाई 2022 तक
अभिभावकों द्वारा

*8*
👉 पोर्टल द्वारा उपलब्ध आरटीई सीट्स पर चयन शुरू किया जाना।
27 मई 2022 से अन्तिम दिनांक तक
राज्य स्तर पर एनआईसी द्वारा

*9*
👉 आवेदन पत्र में Correction की स्थिति में छात्र द्वारा संशोधन करना।
18 मई 2022 से 31 मई 2022 तक
अभिभावको द्वारा

*10*
👉 आवेदन पत्र में Correction की स्थिति में विद्यालय द्वारा जांच करना
01 जून 2022 से 04 जून 2022 तक
गैर सरकारी विद्यालय द्वारा

*11*
👉 पूर्व में रिपोर्टिंग से वंचित बालकों द्वारा रिपोर्टिंग किया जाना/पूर्व में रिपोर्टिंग कर चुके परन्तु प्रवेश से वंचित बालकों द्वारा शेष 04 विद्यालयों में से किसी एक में रिपोर्टिंग किया जाना।
01 जून 2022 से 12 जुलाई 2022 तक
अभिभावकों द्वारा

*12*
👉 आवेदन पत्रो की जांच करना (द्वितीय चरण)
01 जून 2022 से 14 जुलाई 2022 तक
गैर सरकारी विद्यालय

*13*
👉 आवेदन पत्र में Correction की स्थिति में छात्र द्वारा संशोधन करना।
01 जून 2022 से 16 जुलाई 2022 तक
अभिभावको द्वारा

*14*
👉 आवेदन पत्र में Correction की स्थिति में विद्यालय द्वारा जांच करना
01 जून 2022 से 18 जुलाई 2022 तक
गैर सरकारी विद्यालय द्वारा

*15*
👉 आरटीई सीट्स पर पोर्टल द्वारा स्वतः ही आवंटन की अंतिम दिनांक
20 जुलाई, 2022 को
राज्य स्तर पर एनआईसी

🙏धन्यवाद🙏
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने